बच्चों ने चलायी मुहीम प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने का चलाया अभियान
SAY NO TO PLASTIC
पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर के लवली पब्लिक स्कूल के बच्चों ने प्लास्टिक खिलाफ एक मुहीम शुरू की जिसमे स्कूल के बच्चे स्कूल के प्रिंसिपल, डायरेक्टर और बाकि स्कूल के स्टाफ और बच्चों के परिजन भी शामिल हुए |
और सड़को और बाजार मे जा कर बच्चों ने अप्पील की है कि लोग प्लास्टिक का इस्तेमाल ना करें |
बच्चों ने बाजार मे जा कर नुकड़ नाटक द्वारा ये समझाया भी गया कि कैसे प्लास्टिक हमारे लिए नुकसान दायक है और प्रण भी लिया गया कि प्लास्टिक का उपयोग नहीं किया जायेगा |
बच्चों ने बताया कि प्लास्टिक केसे हमारे जीवन के लिये जान लेवा साबित होती है |
और स्कूल के प्रिंसिपल और कृष्णा नगर सुधार समिति के प्रमुख ने कहा है कि प्रधानमंत्री जी ने लाल किले से प्लास्टिक ख़त्म करने कि घोषणा की है जिसकी भूमिका निभाते हुए हमने ये कार्यक्रम ऐसी प्लास्टिक के खिलाफ मुहीम शुरू कि है |
उनका कहना है कि इसी तरह से लोगो को समझाया जायेगा और भारत को प्लास्टिक मुक्त भारत बनाया जायेगा
No comments:
Post a Comment